CAA और NRC के बारे में झूठ बोल रहे हैं कांग्रेस और उसके सहयोगी दल: अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि ये कानून महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल और राजेंद्र प्रसाद के सपनों को पूरा करेंगे। ठाकुर ने कहा कि सीएए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में सताए गए हिंदू, सिख, जैन और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों को नागरिकता प्रदान करेगा।
करीमनगर(तेलंगाना)। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर झूठ बोलने और सीएए एवं एनआरसी के बारे में मुसलमानों के मन में डर पैदा करने की कोशिश करने का सोमवार को आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इनके तहत किसी को भी देश से बाहर नहीं भेजा जाएगा। उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ये पार्टियां संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनकी नजर मुस्लिम वोट बैंक पर है।
Telangana supports #CAA @narendramodi @AmitShah @JPNadda @BJP4India @BJP4Telangana pic.twitter.com/beDSeVyc44
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) December 30, 2019
उन्होंने दावा किया कि ये कानून महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल और राजेंद्र प्रसाद के सपनों को पूरा करेंगे। ठाकुर ने कहा कि सीएए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में सताए गए हिंदू, सिख, जैन और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों को नागरिकता प्रदान करेगा।
अन्य न्यूज़