महाराष्ट्र में सरकार गठन पर फिर लटका मामला, कांग्रेस-NCP की बैठक रद्द

congress-again-stuck-in-maharashtra-congress-ncp-meeting-canceled
अभिनय आकाश । Nov 13 2019 7:46PM

कांग्रेस-एनसीपी की बैठक रद्द हो गई है। जिसके बाद अजीत पवार बारामती के लिए निकल गए। बैठक रद्द होने पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी से एनसीपी नेता ने इंकार कर दिया।

महाराष्ट्र में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। कभी लगता है कि सबकुछ सेट हो गया है और बस सरकार बन जाएगी फिर अचानक से सभी प्लान धराशायी हो जाता है। शिवसेना जो किसी भी तरह से महाराष्ट्र में सत्ता के सिंहासन पर बैठना चाहती है तो दूसरी तरफ एनसीपी है, जो अपनी शर्तों पर शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाना चाहती है। वहीं, कांग्रेस अभी तक तय ही नहीं कर सकी है कि विपरीत विचारधाराओं वाले दल से दोस्ती की जाए या नही। इस बीच सत्ता में हिस्सेदारी को लेकर भी कांग्रेस और एनसीपी में चर्चा चल रही है। लेकिन फिर एक बार महाराष्ट्र का सियासी पेंच उलझता नजर आ रहा है। खबरों के अनुसार कांग्रेस-एनसीपी की बैठक रद्द हो गई है। जिसके बाद अजीत पवार बारामती के लिए निकल गए। बैठक रद्द होने पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी से एनसीपी नेता ने इंकार कर दिया। वहीं इस बाबत कांग्रेस के दिग्गज नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि बैठक रद्द होने के संबंध में उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई है। दोनों दलो की यह बैठक साझा न्यूनतम कार्यक्रम पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी। 

बता दें कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की सिफारिश की थी, जिसकी राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी। हालांकि महाराष्ट्र में सरकार बनाने का विकल्प अभी खत्म नहीं हुआ है। इसके लिए राजनीतिक दलों को राज्यपाल को विश्वास दिलाना होगा कि उनके पास बहुमत का आंकड़ा है. इसके बाद भी राज्यपाल के ऊपर यह निर्भर करेगा कि वह सरकार गठन के लिए राज्य से राष्ट्रपति शासन को हटाकर सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं या नहीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़