कांग्रेस ने इंद्रेश कुमार पर लगाया शहीद करकरे का अपमान करने का आरोप
सुरजेवाला ने जो खबर शेयर की है कि आरएसएस के नेता इंद्रेश कुमार ने शनिवार को भोपाल में कहा कि करकरे का बतौर शहीद सम्मान तो किया जा सकता है, लेकिन प्रज्ञा सिंह ठाकुर के साथ जो अत्याचार किया उसे सही नहीं ठहराया जा सकता।
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार के एक कथित बयान को लेकर बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि कुमार ने मुंबई हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे का अपमान किया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह सवाल भी किया कि क्या भाजपा भी इंद्रेश कुमार के इस दावे से सहमत है कि ‘‘करकरे अपनी वर्दी का दुरुपयोग करते थे?’’
सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार द्वारा शहीद हेमंत करकरे की वर्दी व कर्तव्यनिष्ठा का अपमान अनुचित व अशोभनीय है।’’ उन्होंने पूछा, ‘‘
राष्ट्रीय स्वयं संघ नेता, इंद्रेश जी द्वारा शहीद हेमंत करकरे की वर्दी व कर्तव्यनिष्ठा का अपमान अनुचित व अशोभनीय।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 1, 2019
क्या भाजपा ये मानती है कि हेमंत करकरे अपनी वर्दी का दुरुपयोग करते थे? क्या वो अपनी कर्तव्यनिष्ठा को लेकर समर्पित नहीं थे?https://t.co/pjfkkWZrbC
क्या भाजपा ये मानती है कि हेमंत करकरे अपनी वर्दी का दुरुपयोग करते थे? क्या वो अपनी कर्तव्यनिष्ठा को लेकर समर्पित नहीं थे?’’ सुरजेवाला ने जो खबर शेयर की है कि आरएसएस के नेता इंद्रेश कुमार ने शनिवार को भोपाल में कहा कि करकरे का बतौर शहीद सम्मान तो किया जा सकता है, लेकिन प्रज्ञा सिंह ठाकुर के साथ जो अत्याचार किया उसे सही नहीं ठहराया जा सकता।
अन्य न्यूज़