कांग्रेस ने इंद्रेश कुमार पर लगाया शहीद करकरे का अपमान करने का आरोप

congress-accused-indresh-kumar-of-insulting-martyr-karkare
[email protected] । Aug 1 2019 6:24PM

सुरजेवाला ने जो खबर शेयर की है कि आरएसएस के नेता इंद्रेश कुमार ने शनिवार को भोपाल में कहा कि करकरे का बतौर शहीद सम्मान तो किया जा सकता है, लेकिन प्रज्ञा सिंह ठाकुर के साथ जो अत्याचार किया उसे सही नहीं ठहराया जा सकता।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार के एक कथित बयान को लेकर बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि कुमार ने मुंबई हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे का अपमान किया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह सवाल भी किया कि क्या भाजपा भी इंद्रेश कुमार के इस दावे से सहमत है कि ‘‘करकरे अपनी वर्दी का दुरुपयोग करते थे?’’

सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार द्वारा शहीद हेमंत करकरे की वर्दी व कर्तव्यनिष्ठा का अपमान अनुचित व अशोभनीय है।’’ उन्होंने पूछा, ‘‘

क्या भाजपा ये मानती है कि हेमंत करकरे अपनी वर्दी का दुरुपयोग करते थे? क्या वो अपनी कर्तव्यनिष्ठा को लेकर समर्पित नहीं थे?’’ सुरजेवाला ने जो खबर शेयर की है कि आरएसएस के नेता इंद्रेश कुमार ने शनिवार को भोपाल में कहा कि करकरे का बतौर शहीद सम्मान तो किया जा सकता है, लेकिन प्रज्ञा सिंह ठाकुर के साथ जो अत्याचार किया उसे सही नहीं ठहराया जा सकता। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़