कांग्रेस और JDS का दावा, PM ने येदियुरप्पा को समय देने से किया इनकार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने दावा किया कि येदियुरप्पा को मिलने का समय नहीं दिया गया और उन्होंने इसे मुख्यमंत्री का ‘अपमान’ और राज्य से ‘अन्याय’ करार दिया।
बेंगलुरू। विपक्षी कांग्रेस और जद(एस) ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा को प्रधानमंत्री ने उस वक्त मिलने का समय नहीं दिया जब हाल में आई बाढ़ से राज्य के कई क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हैं। विपक्षी दलों का यह दावा कानून और संसदीय मामलों के मंत्री जेसी मधुस्वामी के बयान के बाद आया है। एक दिन पहले मधुस्वामी ने कहा था कि येदियुरप्पा बुधवार को दिल्ली का दौरा करने वाले थे लेकिन उन्होंने इसे शुक्रवार के लिए स्थगित कर दिया। केंद्र से बाढ़ राहत के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में मधुस्वामी ने बुधवार को कहा था कि हमें उम्मीद है कि केंद्र जल्द ही कोष जारी करेगा, मुख्यमंत्री को आज दिल्ली का दौरा करना था लेकिन यह स्थगित हो गया। अब शुक्रवार को उनका दिल्ली जाने का कार्यक्रम है।
इसे भी पढ़ें: येदियुरप्पा मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, 17 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपद
बहरहाल, मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि दौरे की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने दावा किया कि येदियुरप्पा को मिलने का समय नहीं दिया गया और उन्होंने इसे मुख्यमंत्री का ‘‘अपमान’’ और राज्य से ‘‘अन्याय’’ करार दिया। सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कर्नाटक के मुख्यमंत्री को बाढ़ के भयावह हालत के दौरान मिलने का समय देने से इंकार करना मुख्यमंत्री का अपमान है और हमारे राज्य से अन्याय है। स्वाभिमान वाला कोई भी व्यक्ति इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। जद(एस) ने भी प्रधानमंत्री पर प्रहार करते हुए उन्हें ‘‘गैर जिम्मेदार’’ बताया और उन पर बाढ़ प्रभावित राज्य की ‘‘उपेक्षा’’ करने के आरोप लगाए।
जद(एस) ने ट्वीट किया कि देश ने नरेन्द्र मोदी जैसा गैर जिम्मेदार प्रधानमंत्री नहीं देखा क्योंकि जब राज्य में बाढ़ से तबाही मची हुई है वह कोई मदद करने के बजाय अनदेखी कर रहे हैं। पार्टी ने ट्वीट किया कि राज्य में येदियुरप्पा जैसा कमजोर मुख्यमंत्री कभी नहीं हुआ जो अपनी ही पार्टी से होने के बावजूद प्रधानमंत्री से मुलाकातके लिए जूझ रहा हो। पिछले महीने आई बाढ़ से 22 जिलों के कम से कम 103 तालुका प्रभावित हुए हैं। इनमें 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
Denying the appointment to @CMofKarnataka by @PMOIndia @narendramodi, even during post-flood emergency, is an insult to @BSYBJP & injustice to our state.
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) September 19, 2019
No one with self-respect will tolerate this.#InjusticeToKarnataka #InsultToCM
अन्य न्यूज़