छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सम्पूर्ण लॉकडाउन, 9 से 19 अप्रैल तक बंद रहेंगी जिले की सीमाएं
रायपुर जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना की स्थिति के मद्देनजर रायपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
रायपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि राजधानी रायपुर में सम्पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाएगा। रायपुर जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना की स्थिति के मद्देनजर रायपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
इसे भी पढ़ें: फिर बरपा देश में कोरोना का कहर, इन 8 राज्यों से आए 80 प्रतिशत से ज्यादा नए मामले
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जिला प्रशासन ने बताया कि रायपुर में 9 अप्रैल शाम 6 बजे से लेकर 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा। इस दौरान जिले की सभी सीमाएं पूरी तरह से सील रहेंगी।
गौरतलब है कि राजधानी रायपुर में पिछले 2 दिनों में 2,821 मामले सामने आए। जिसके बाद सरकार ने यहां पर लॉकडाउन लगाने का निर्णय किया। वहीं, मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 9,921 मामले दर्ज किए गए। जबकि 53 मरीजों की मौत हो गई।
Keeping in mind the #COVID19 situation, Raipur district is being declared a containment zone from 6 pm on 9th April till 6 am on 19th April. All the borders of the district will remain sealed during this period: Raipur district collector S Bharathi Dasan#Chhattisgarh pic.twitter.com/7Q0aoXz8BD
— ANI (@ANI) April 7, 2021
अन्य न्यूज़