सलमान खुर्शीद की किताब पर मचे बवाल के बीच बोले आजाद, हिंदुत्व की तुलना करना तथ्यात्मक रूप से गलत

Ghulam Nabi Azad
प्रतिरूप फोटो

सलमान खुर्शीद की नई किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' बुधवार को लॉन्च हुई। इस दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम मौजूद रहे। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि हम एक राजनीतिक विचारधारा के रूप में हिंदुत्व से सहमत नहीं हो सकते हैं।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद द्वारा हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हराम जैसे जिहादी से करने के बाद विवाद खड़ा हो गया। जिसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता ने सफाई देते हुए सलमान खुर्शीद के बयान को तथ्यात्मक रूप से गलत बताया। दरअसल, सलमान खुर्शीद की नई किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' बुधवार को लॉन्च हुई। इस दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम मौजूद रहे। 

इसे भी पढ़ें: हिंदुत्व की ISIS से तुलना पर बीजेपी बोली, कांग्रेस मकड़ी की तरह बुन रही नफरत का जाल, सोनिया अपनी चुप्पी तोड़ें 

आपको बता दें कि सलमान खुर्शीद की किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' की लॉन्चिंग के साथ ही विवाद खड़ा हो गया। जिसमें हिंदुत्व को निशाना बनाया गया। किताब के 'सैफरन स्काई' नामक अध्याय में लिखा है कि हिंदुत्व हर तरीके से आईएसआईएस और बोको हराम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों जैसा है।

क्या बोले गुलाम नबी आजाद

इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने सफाई दी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांग्रेस नेता ने कहा कि हम एक राजनीतिक विचारधारा के रूप में हिंदुत्व से भले ही सहमत नहीं हो सकते, लेकिन आईएसआईएस और जिहादी इस्लाम के साथ इसकी तुलना करना तथ्यात्मक रूप से गलत और अतिशयोक्ति है।

इसे भी पढ़ें: धार्मिक व्यक्ति नहीं थे सावरकर, उन्हें गोमांस खाने में भी नहीं थी कोई परेशानी: दिग्विजय सिंह 

वहीं भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से चुप्पी तोड़ने की मांग की गई। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि ये लाइन शशि थरूर जी की है ? क्या ये लाइन और विचार मणिशंकर अय्यर के ही हैं केवल? ऐसा नहीं है बल्कि ये आज कांग्रेस पार्टी की विचारधारा है। उन्होंने कहा कि ये बिल्कुल स्पष्ट कर देता है कि देश को जो बहुसंख्यक हैं, जिनका बहुत बड़ा योगदान और बलिदान देश को अखंड रखने में रहा है, उनकी भावनाओं को कुचल डालो, उनको बार-बार चोट दो, ये सोनिया जी और राहुल जी के इशारे पर ही बार-बार होता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़