कंपनी कर में छूट से निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा: गडकरी
गडकरी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि देश आने वाले समय में कंपनी कर में 10 प्रतिशत कमी के इस निर्णय का सकारात्मक परिणाम देखेगा। आर्थिक नरमी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप किसी भी देश चाहे चीन हो या अमेरिका, की वृद्धि दर को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि हम बेहतर स्थिति में हैं।’’
मुंबई। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कॉरपोरेट जगत को 1.45 लाख करोड़ रुपये की दी गयी कर छूट को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि इस कदम से निवेशकों एवं उद्यमियों का भरोसा बढ़ेगा। गडकरी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक निर्णय है। यह एमएसएमई क्षेत्र को देश की आर्थिक वृद्धि का इंजन बना सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2025 तक पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के सपने को सच बनाने के लिये यह निर्णय महत्वपूर्ण है। मुझे यकीन है कि बाजार इस कदम पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देगा। हम पहले ही शेयर बाजारों को झूमते देख चुके हैं।’’
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक बोलने लगे बीजेपी की भाषा, कहा- राहुल गांधी मांगे माफी
गडकरी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि देश आने वाले समय में कंपनी कर में 10 प्रतिशत कमी के इस निर्णय का सकारात्मक परिणाम देखेगा। आर्थिक नरमी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप किसी भी देश चाहे चीन हो या अमेरिका, की वृद्धि दर को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि हम बेहतर स्थिति में हैं।’’
अन्य न्यूज़