कॉमेडियन समय रैना ने अपना ‘इंडिया टूर’ पुनर्निर्धारित किया

Instagram
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 21 2025 7:01AM
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की ओर से अभिभावकों और यौन संबंधों पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर बड़े पैमाने पर हंगामा हुआ था और शो में शामिल कई लोगों के खिलाफ पुलिस में कई शिकायतें दर्ज कराई गई थीं।
कॉमेडियन समय रैना ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपना ‘इंडिया टूर’ पुनर्निर्धारित कर रहे हैं। रैना ने यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब मीडिया में ऐसी खबरें थीं कि नयी दिल्ली में ‘इंडिया टूर’ के तहत 21 और 23 मार्च को निर्धारित उनके कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।
रैना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, “नमस्ते दोस्तों, मैं अपना ‘इंडिया टूर’ पुनर्निर्धारित कर रहा हूं। आपको टिकट के पैसे वापस कर दिए जाएंगे। जल्द ही मिलते हैं।” रैना इस साल फरवरी में उस समय मुश्किलों में घिर गए थे, जब यूट्यूब पर उनके कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की ओर से अभिभावकों और यौन संबंधों पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर बड़े पैमाने पर हंगामा हुआ था और शो में शामिल कई लोगों के खिलाफ पुलिस में कई शिकायतें दर्ज कराई गई थीं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़