Gujarat के पोरबंदर में Coast Guard का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, चालक दल के तीन सदस्यों की मौत

Helicopter Crash
प्रतिरूप फोटो
ANI
एकता । Jan 5 2025 4:05PM

पुलिस अधीक्षक भागीरथ सिंह जडेजा ने हादसे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर हुई। उन्होंने कहा कि आईसीजी का ‘एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर’ (एएलएच) पोरबंदर हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक दल के तीन सदस्य सवार थे।

गुजरात के पोरबंदर हवाई अड्डे पर रविवार दोपहर भारतीय तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर उतरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में, दो पायलटों सहित चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई। 

पुलिस अधीक्षक भागीरथ सिंह जडेजा ने हादसे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर हुई। उन्होंने कहा कि आईसीजी का ‘एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर’ (एएलएच) पोरबंदर हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक दल के तीन सदस्य सवार थे। जडेजा ने बताया कि चालक दल के तीनों सदस्यों को हेलीकॉप्टर से गंभीर हालत में बाहर निकाला गया और पोरबंदर के एक अस्पताल ले जाया गया।

इसे भी पढ़ें: Delhi Elections 2025 । आप-दा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे... भाजपा की परिवर्तन रैली में PM Modi का AAP पर बड़ा हमला

कमला बाग थाने के निरीक्षक राजेश राजेश कनमिया ने पुष्टि की कि चालक दल के तीनों सदस्यों की अस्पताल में मौत हो गई। भारतीय तटरक्षक अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। बता दें, दो महीने पहले भी तटरक्षक का एक अन्य हेलीकॉप्टर समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़