भगवान हनुमान की 75 फुट ऊंची प्रतिमा पर सीएम योगी ने ढाई किलो का स्वर्ण मुकुट अर्पित किया
[email protected] । Jul 15 2019 12:13PM
आदित्यनाथ ने इलाके में दस करोड़ रुपये की लागत से कई विकास योजनाओं की आधारशिला रखी। पिछले वर्ष राजस्थान विधानसभा चुनावों से पहले एक रैली में मुख्यमंत्री ने भगवान हनुमान को दलित बताकर विवाद उत्पन्न कर दिया था।
मुजफ्फरनगर। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में शुक्रताल यात्रा के दौरान भगवान हनुमान को ढाई किलो का स्वर्ण मुकुट अर्पित किया। वह स्वामी कल्याण देव की पुण्य तिथि पर रविवार को शुक्रताल आए थे। शुक्रताल में गंगा नदी के किनारे भगवान हनुमान की 75 फुट ऊंची प्रतिमा है।
इसे भी पढ़ें: भाजपा का उत्तर प्रदेश में 50 लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य: सुनील बंसल
आदित्यनाथ ने इलाके में दस करोड़ रुपये की लागत से कई विकास योजनाओं की आधारशिला रखी। पिछले वर्ष राजस्थान विधानसभा चुनावों से पहले एक रैली में मुख्यमंत्री ने भगवान हनुमान को दलित बताकर विवाद उत्पन्न कर दिया था।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़