योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर को दिया तोहफा, BRD में 300 बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल की हुई शुरुआत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी जा रही है,जैसे हमने इंसेफेलाइटिस के खिलाफ लड़ाई लड़ी जो पिछले चालीस साल से एक एक बडी समस्या थी।
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को स्थानीय बाबा राघव दास मेडिकल कालेज (बीआरडी) में 300 बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल की शुरूआत की। यहां पर 200 बिस्तरों का कोविड अस्पताल पहले से है। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि प्रदेश में कोरोना के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी जा रही है,जैसे हमने इंसेफेलाइटिस के खिलाफ लड़ाई लड़ी जो पिछले चालीस साल से एक एक बडी समस्या थी।
इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव की योगी सरकार से मांग, नौजवानों की समस्याओं के समाधान के लिये यूथ चार्टर जारी करे
योगी ने सोमवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अतिथि गृह, बायो सेफ्टी लैब (बीएसएल) लेवल- 3 व 100 बिस्तरों के पीजी हॉस्टल का भी उद्घाटन किया। इसके बाद कोविड अस्पताल में बने हेल्प डेस्क, 200 बेड का पृथक-वास वार्ड एवं 100 बिस्तरों वाले गहन चिकित्सा इकाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने मेडिकल कालेज के प्राचार्य गणेश कुमार, डाक्टरों, प्रशासनिक अधिकारियों, सांसद रवि किशन और मेयर सीताराम जायसवाल के साथ बैठक की।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में... https://t.co/tFkE4yH819
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 7, 2020
अन्य न्यूज़