CM योगी का मेडिकल कॉलेज को 100 बेड का ICU बनाने का निर्देश, हर जिले में शुरू होगा कम्युनिटी किचन

yogi
अभिनय आकाश । May 22 2021 1:54PM

सीएम योगी ने कहा कि हमने कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी है। हर मेडिकल कॉलेज को 100 बेड का पीडियाट्रिक आईसीयू बनाने के निर्देश दिए हैं।

इटावा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैफई मेडिकल कॉलेज का जायजा लिया। इसके साथ उन्होंने राज्य में कोविड स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि हमने कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी है। हर मेडिकल कॉलेज को 100 बेड का पीडियाट्रिक आईसीयू बनाने के निर्देश दिए हैं। हर ज़िले के अस्पताल में 25-30 बेड का पीडियाट्रिक आईसीयू निर्माण का काम शुरू हुआ है।

इसे भी पढ़ें: यह वक्त राजनीति का नहीं बल्कि मिलकर कोरोना को हराने का है: स्वतंत्र देव सिंह

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर जिले में कम्युनिटी किचन शुरू होगा। इससे हर जरूरतमंद या कोरोना मरीजों को भोजन मिल सकेगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर जिले में कम्युनिटी किचन शुरू होगी। इससे हर जरूरतमंद या कोरोना मरीजों को भोजन मिल सकेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 1 मई से प्रदेश में 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। 

कांग्रेस ने साधा निशाना

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोग कोरोना महामारी से मर रहे हैं। अभी भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फोटो खिचाने में व्यस्त है। आप ने इलाज की कोई व्यवस्था नहीं की है। फोटो खिचाना बंद कीजिए।लोगों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था सनिश्चित कीजिए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़