Uttar Pradesh: CM Yogi की कैबिनेट बैठक, दोनों DyCMs की दूरी, उपचुनाव को लेकर बनाई मंत्रियों की टीम
बैठक में आगामी उपचुनाव वाले निर्वाचन क्षेत्रों की जनसांख्यिकीय संरचना के संबंध में भी चर्चा की गई। जानकारी के मुताबिक, मंत्रियों ने विधानसभा में मुस्लिम बहुलता वाले निर्वाचन क्षेत्रों में मुस्लिम उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने की संभावना और विपक्षी दलों के संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा की।
लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक बुलाई। जानकारी के मुताबिक, बैठक में सीएम ने सभी को आगामी उपचुनावों के लिए तैयारी करने का निर्देश दिया है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सभी मंत्रियों को अपने-अपने जिम्मेदारी वाले क्षेत्रों में सप्ताह में दो रातें बिताने का निर्देश दिया। दावा किया जा रहा है कि कैबिनेट की इस बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक शामिल नहीं थे।
इसे भी पढ़ें: Yogi Cabinet में होंगे बड़े बदलाव! लखनऊ में बैठक के बाद क्या अपडेट सामने आया?
बैठक के दौरान, सीएम योगी ने "ईमानदार और जीतने योग्य उम्मीदवारों" के चयन पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि सिफारिशों के माध्यम से टिकट सुरक्षित करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता नहीं दी जानी चाहिए। आगामी 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर योगी ने सभी प्रभारी मंत्रियों के साथ बैठक की और हर क्षेत्र की स्थितियों की अलग-अलग समीक्षा की। सीएम ने सभी को चुनाव खत्म होने तक सप्ताह में दो रातें अपने-अपने क्षेत्र में बिताने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने बूथों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए सभी प्रभारी मंत्रियों को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जुड़ने का निर्देश दिया।
बैठक में आगामी उपचुनाव वाले निर्वाचन क्षेत्रों की जनसांख्यिकीय संरचना के संबंध में भी चर्चा की गई। जानकारी के मुताबिक, मंत्रियों ने विधानसभा में मुस्लिम बहुलता वाले निर्वाचन क्षेत्रों में मुस्लिम उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने की संभावना और विपक्षी दलों के संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा की। वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य और इन क्षेत्रों में विपक्षी गठबंधन के प्रभाव पर भी विचार-विमर्श किया गया। राज्य मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, "बैठक में विकास परियोजनाओं, बाढ़ की स्थिति आदि पर चर्चा हुई। सभी 10 सीटों के लिए आगामी उपचुनावों पर भी विचार-विमर्श हुआ।"
इसे भी पढ़ें: UP में नेतृत्व में बदलाव का कोई सवाल नहीं, BJP ने अपने नेताओं से कहा, एकजुटता के साथ उपचुनाव पर करें फोकस
सीएम योगी की टीम
करहल विधानसभा- जयवीर सिंह, योगेंद्र उपाध्याय और अजीत पाल सिंह
मिल्कीपुर विधानसभा- सूर्य प्रताप शाही व मयंकेश्वर शरण सिंह, गिरीश यादव और सतीश शर्मा
कटेहरी विधानसभा- स्वतंत्र देव सिंह व आशीष पटेल और दयाशंकर मिश्र
सीसामऊ विधानसभा- सुरेश खन्ना व नितिन अग्रवाल
फूलपुर विधानसभा- दयाशंकर सिंह व राकेश सचान
मझवां विधानसभा- अनिल राजभर, आशीष पटेल, रविंद्र जायसवाल, रामकेश निषाद
याज़ियाबाद सदर विधानसभा- सुनील शर्मा, बृजेश सिंह, कपिल देव अग्रवाल
मीरापुर विधानसभा- अनिल कुमार व सोमेन्द्र तोमर और केपीएस मलिक
खैर विधानसभा- लक्ष्मी नारायण चौधरी और संदीप सिंह
कुंदरकी विधानसभा- धर्मपाल सिंह व जेपीएस राठौर, जसवंत सैनी और गुलाब देवी
अन्य न्यूज़