सड़क ठेकेदारों पर फूटा CM Yogi का गुस्सा, बोले- UP में हर रोड पर होगी पांच साल की गारंटी

cm yogi
ANI
अंकित सिंह । Sep 11 2023 5:17PM

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हर विभाग अपनी जिम्मेदारी निभाए। हमें सड़कों के नव निर्माण की दिशा में आगे बढ़ना होगा। अधिकांश सड़कें क्षतिग्रस्त होने के कारण जलभराव की समस्या रहती है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अधिकारियों को आगामी नवंबर में दिवाली से पहले राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए एक विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। सीएम ने कहा कि प्रदेश में लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई, मण्डी परिषद, सिंचाई, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, आवास, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आदि विभागों की लगभग 04 लाख किमी0 सड़कें हैं। बयान में कहा गया है कि हर सड़क पर चलना आम आदमी के लिए सुखद अनुभव बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि पूर्व में संचालित सड़कें मेट्रो/एक्सप्रेसवे जैसी बड़ी परियोजनाओं के कारण खराब होती हैं तो संबंधित विभाग जिम्मेदार होगा।

इसे भी पढ़ें: UP में बनकर तैयार हुआ एक और हवाईअड्डा, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम Internatioanl Airport का काम लगभग पूरा

गड्ढा मुक्त सड़क अभियान के लिए विभागीय कार्ययोजना के बारे में जानकारी दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को इस संबंध में धन की किसी भी कमी से इनकार करते हुए बेहतर योजना पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया। योगी ने साफ तौर पर कहा कि जो सड़कें नई बनेंगी, उनकी पांच साल की गारंटी होगी। उन्होंने कहा कि जब आप (अधिकारी) वहां जाएं तो आपको पूरे जिले की समीक्षा करनी होगी। औचक दौरे करें और काम की गुणवत्ता जांचें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी अपराधी या माफिया को ठेका हासिल करने से दूर रखा जाना चाहिए। ठेका उससे जुड़े किसी भी व्यक्ति तक नहीं पहुंचना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: बीते 30 दिन में प्रधानमंत्री मोदी के बाद मुख्यमंत्री योगी के बढ़े सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हर विभाग अपनी जिम्मेदारी निभाए। हमें सड़कों के नव निर्माण की दिशा में आगे बढ़ना होगा। अधिकांश सड़कें क्षतिग्रस्त होने के कारण जलभराव की समस्या रहती है। सीएम ने सभी विभागों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सड़क निर्माण एजेंसी/ठेकेदार सड़क निर्माण के बाद अगले 05 वर्षों तक सड़क के रख-रखाव की जिम्मेदारी भी ले। जैसा कि बयान में बताया गया है, इस संबंध में नियम और शर्तों का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़