सीएम येदियुरप्पा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया
बेलगावी जिला बारिश से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है जहां छह लोगों के मरने की सूचना है जबकि दमकल एवं आपात विभाग, राज्य आपदा मोचन बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और सेना की बचाव टीमों ने वहां से 40,180 लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है।
बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य में लगातार बारिश और बाढ़ की गंभीर समस्या के कारण उपजे हालात से निपटने के लिये हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। येदियुरप्पा ने बागलकोट जिले के मुधोल में पत्रकारों को बताया, ‘‘मैं केंद्र सरकार के लगातार संपर्क में हूं।’’ मुख्यमंत्री ने मुधोल में बाढ़ प्रभावित लोगों से बात की और बाद में क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को उन्होंने कनार्टक में राहत एवं बचाव प्रयासों की संक्षिप्त जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘केंद्र वित्तीय सहायता के दृष्टिकोण से लेकर... हर तरह की सहायता उपलब्ध करायेगा... उन्होंने अन्य तरीके से भी मदद का आश्वासन दिया है।’’
Karnataka: CM BS Yediyurappa conducts an aerial survey of Ghataprabha and Malaprabha river basin. pic.twitter.com/KQE9eCo362
— ANI (@ANI) August 9, 2019
अब तक प्राप्त आंकड़े के अनुसार कर्नाटक में बाढ़ और बारिश से प्रभावित इलाकों से करीब 44,000 लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। राज्य में पिछले कुछ दिनों में बारिश जनित घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गयी है। बेलगावी जिला बारिश से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है जहां छह लोगों के मरने की सूचना है जबकि दमकल एवं आपात विभाग, राज्य आपदा मोचन बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और सेना की बचाव टीमों ने वहां से 40,180 लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है। बाढ़ एवं बारिश से राज्य के उत्तरी, तटीय और मलनाड जिले के कई इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। बेलगावी के अलावा अन्य प्रभावित जिलों में बागलकोट, विजयपुरा, रायचुर, यादगिरी, उत्तर कन्नड़, दक्षिण कन्नड़, शिवमोगा, कोडागु और चिकमंगलूर शामिल हैं। मुख्यमंत्री से जब यह पूछा गया कि क्या बाढ़ और बारिश की स्थिति से निपटने में वह खुद को अकेला महसूस कर रहे हैं ? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से नहीं।’’
अन्य न्यूज़