गुजरात ट्रक हादसे में 15 मजदूरों की मौत, मुख्यमंत्री रूपाणी ने 2-2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दुख जताया। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मुआवजे का भी ऐलान किया। बता दें कि मुख्यमंत्री रूपाणी ने सूरत में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ट्रक हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार के प्रति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सांत्वना व्यक्त की है। इसके साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
इसे भी पढ़ें: गुजरात के सूरत में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से 13 प्रवासी मजदूरों की हुई मौत
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने हादसे पर दुख जताया। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मुआवजे का भी ऐलान किया। बता दें कि मुख्यमंत्री रूपाणी ने सूरत में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। पुलिस ने बताया कि किम-मांडवी मार्ग पर सो रहे मजदूरों को ट्रक ने कुचल दिया। इनमें से 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं आठ घायलों में से तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Gujarat CM Vijay Rupani announces an ex-gratia of Rs 2 Lakhs each to the next of the kin of those who lost their lives in the accident in Surat.
— ANI (@ANI) January 19, 2021
(File photo) https://t.co/pxIfhczGgR pic.twitter.com/D3FsfDaq2b
अन्य न्यूज़