'दिल्ली और लद्दाख से खत्म हो LG राज', बवाना थाने पहुंचीं CM आतिशी का आरोप, मुझे सोनम वांगचुक से मिलने तक नहीं दिया

Atishi
ANI
अंकित सिंह । Oct 1 2024 2:13PM

दिल्ली सीएम ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार लोकतंत्र की हत्या करने, वोट देने का अधिकार छीनने में कोई कसर नहीं छोड़ती। उन्होंने सवाल किया कि उन्हें क्यों गिरफ्तार किया गया?

दिल्ली की सीएम आतिशी एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक से मिलने बवाना पुलिस स्टेशन पहुंचीं। हालांकि, आतिशी का दावा है कि सोनम वांगचुक से उन्हें मिलने नहीं दिया गया है। आतिशी ने कहा कि लद्दाख के लोग राज्य का दर्जा चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बापू की समाधि के दर्शन करने जा रहे सोनम वांगचुक और लद्दाख के लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने मुझे सोनम वांगचुक से मिलने नहीं दिया। ये बीजेपी की तानाशाही है। हम सोनम वांगचुक का पूरा समर्थन करते हैं। 

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी के नाच-गाने वाले बयान पर CM Yogi का पलटवार, बोले- राम और रोम की संस्कृति में बहुत अंतर, आपका परिवार...

आप नेता ने साफ तौर पर कहा कि लद्दाख में एलजी शासन खत्म होना चाहिए और उसी तरह दिल्ली में भी एलजी शासन खत्म होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इन पुलिस अधिकारियों को एलजी साहब का फोन आया होगा कि चुनी हुई सरकार के प्रतिनिधि, दिल्ली के सीएम को सोनम वांगचुक से मिलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए और दिल्ली को भी पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए और दिल्ली को भी पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir Election के अंतिम पड़ाव के बड़े फेस, अफ़ज़ल गुरु, इंजीनियर राशिद के भाई आजमा रहे अपनी किस्मत

दिल्ली सीएम ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार लोकतंत्र की हत्या करने, वोट देने का अधिकार छीनने में कोई कसर नहीं छोड़ती। उन्होंने सवाल किया कि उन्हें क्यों गिरफ्तार किया गया? मुझे उनसे मिलने से क्यों रोका जा रहा है? क्योंकि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र से डरती है और आज मैं विश्वास के साथ कह रहा हूं कि अगर भारतीय जनता पार्टी की ऐसी ही तानाशाही चलती रही तो लद्दाख में एलजी शासन खत्म होगा, दिल्ली में एलजी शासन खत्म होगा और यहां केंद्र सरकार में भी भारतीय जनता पार्टी का शासन खत्म होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़