नुपुर शर्मा की टिप्पणी को लेकर आरा में भारी बवाल, दो समुदायों के बीच हुई झड़प, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
आरा के जिलाधिकारी राजकुमार ने कहा कि कुछ लोग चाय पी रहे थे और एक फेसबुक पोस्ट को लेकर उनके बीच बहस हो गई थी। इसके बाद हाथापाई हुई और उन्होंने एक दूसरे को पीटा। दो युवकों के बीच हुई छोटी-सी लड़ाई का मामला था। उन्हें लाया गया है और हिरासत में लिया गया है।
पटना। भाजपा से निलंबित नुपुर शर्मा के आपत्तिजनक बयान को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, जगह-जगह उनके बयान को लेकर हंगामा जारी है। इसी बीच बिहार के आरा जिले से दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया। जहां पर नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले व्यक्ति की बुरी तरह से पिटाई की।
इसे भी पढ़ें: रांची हिंसा में पुलिस फायरिंग मामले की जांच करेगी CID, उपाधीक्षक एमएस मुंडा बनाया गया जांच अधिकारी
यह मामला रमगढ़िया मोहल्ले का है। दरअसल, एक समुदाय के युवक ने नुपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट किया था। जिसके बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने उस युवक को चाय की दुकान पर रोका और फिर उसके साथ मारपीट की। इस दौरान चाय की दुकान वाले ने बीच बचाव का प्रयास किया लेकिन हमलवरों ने उसे भी जमकर पीटा गया। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा।
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
चाय की दुकान पर 30-40 हमलावर एकत्रित हुए और युवक के साथ-साथ दुकानदार को भी जमकर पीटा। इसके अलावा हमलावरों ने चाय की दुकान पर तोड़फोड़ भी की। मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वो तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची और फिर मामले को संभालने का प्रयास किया।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आरा के जिलाधिकारी राजकुमार ने कहा कि कुछ लोग चाय पी रहे थे और एक फेसबुक पोस्ट को लेकर उनके बीच बहस हो गई थी। इसके बाद हाथापाई हुई और उन्होंने एक दूसरे को पीटा। दो युवकों के बीच हुई छोटी-सी लड़ाई का मामला था। उन्हें लाया गया है और हिरासत में लिया गया है ताकि कोई कानून-व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति न हो।
इसे भी पढ़ें: नुपुर शर्मा विवाद भाजपा की विभाजनकारी नीतियों को बढ़ाने की साजिश: ममता
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च किया और शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से इलाके के दुकानों को भी बंद करवाया। इसके साथ ही इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है।
आपको बता दें कि नुपुर शर्मा के आपत्तिजनक बयान को लेकर एक युवक ने विरोध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट साझा किया। जिसके बाद दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति ने नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया और यही से मामला गर्मा गया। चाय की दुकान पर 30-40 हमलावर पहुंचे और मारपीट के साथ-साथ तोड़फोड़ भी की।
Arrah, Bihar | Some people were drinking tea & had an argument regarding a Facebook post. A scuffle then broke out & they beat each other up. It was a matter of small fight between two youth. They have been brought in & detained so no law & order situation may occur: DM Rajkumar pic.twitter.com/eIQdpNwdFQ
— ANI (@ANI) July 6, 2022
अन्य न्यूज़