ED ने कोर्ट को दी जानकारी, कहा- क्रिश्चियन मिशेल कर रहे सोनिया गांधी का बचाव!
प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली की एक अदालत को बताया कि मामले में बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल से हिरासत में पूछताछ जरूरी है।
नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को दिल्ली की एक अदालत को बताया कि अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टर मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल अपनी पूछताछ के दौरान विधिक सहायता की स्वतंत्रता का दुरुपयोग करते हुए अपने वकीलों को इस बारे में पर्चियां दे रहा है कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर सवालों से कैसे निपटना है। मिशेल को एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने उसकी ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) हिरासत सात दिन के लिए बढ़ा दी।
Agusta Westland case: Enforcement Directorate tells Delhi's Patiala House court that Christian Michel has taken the name of Mrs Gandhi but in what reference can't be said right now. pic.twitter.com/9foBKVd3V0
— ANI (@ANI) December 29, 2018
इसे भी पढ़ें : अगस्तावेस्टलैंड मामले में कांग्रेस का मोदी पर आरोप, कहा- मिशेल पर बनाया जा रहा दबाव
प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि मामले में बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए उससे हिरासत में पूछताछ जरूरी है। मिशेल को हाल में दुबई से प्रत्यर्पित किया गया था। उसे प्रवर्तन निदेशालय ने 22 दिसम्बर को गिरफ्तार किया था। उसे यहां की एक अदालत में पेश किया गया जिसने उसे घोटाले में धनशोधन के आरोपों को लेकर सात दिन के लिए एजेंसी की हिरासत में भेज दिया। मिशेल इससे पहले इससे जुड़े सीबीआई के एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद था।
Agusta Westland case: ED tells Delhi's Patiala House court that Christian Michel has identified how HAL was removed from the deal and the deal was offered to Tata instead. ED also seeks to ban Michel's lawyer's access to him alleging he is being tutored from outside https://t.co/xvQSaJnyxH
— ANI (@ANI) December 29, 2018
अन्य न्यूज़