नूपुर को धमकी देने वाले सलमान चिश्ती का बचाव करते नजर आई अजमेर पुलिस, वीडियो हुआ वायरल, देखिए क्या बोल रहे है
खादिम को गिरफ्तार करते समय पुलिस का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद से अजमेर पुलिस पर सवाल खड़े हो गए है और इस मामले में अजमेर दरगाह के डीएसपी संदीप सारस्वत को अवेटिंग पोस्टिंग ऑर्डर दे दिया गया है।
पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा को धमकी देने के मामले में राजस्थान के अजमेर में दरगाह के खादिम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। खादिम को गिरफ्तार करते समय पुलिस का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद से अजमेर पुलिस पर सवाल खड़े हो गए है और इस मामले में अजमेर दरगाह के डीएसपी संदीप सारस्वत को अवेटिंग पोस्टिंग ऑर्डर दे दिया गया है। बता दें कि पुलिस खादिम को सलाह देते हुए नजर आ रहे थे जिससे वह बच जाए। वीडियो के वायरल होने के बाद सरकार ने एपीओ के आदेश दे दिए है।
इसे भी पढ़ें: MP: महिला की पिटाई कर सड़कों पर घसीटा, पति को कंधे पर बिठाकर कराई परेड
क्या है वीडियो में?
वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि पुलिस खादिम से पूछते है कि कौन सा नशा करके यह वीडियो बनाया है, जिसके जवाब में खादिम ने कहा कि वह नशे नहीं करता। इसपर पुलिस खादिम से कहते है कि तू कहना कि नशे में था ताकि तू बच जाए। सोशल मीडिया पर अजमेर की सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती ने नूपुर शर्मा पर विवादित टिप्पणी की थी। चिश्ती ने कहा था कि नूपुर शर्मा की गर्दन काटकर लाने वाले को वो अपना मकान इनाम में दे देंगे। सलमान के इस बयान के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।
In this video, Ashok Gehlot’s police is seen tutoring Salman Chishti, who called for Nupur Sharma’s beheading, to claim that he made the statement in an inebriated condition, so that he can be saved. Do #HinduLivesMatter in Congress rule? RJ police could have averted Udaipur too. pic.twitter.com/a33zZxIYgn
— Amit Malviya (@amitmalviya) July 6, 2022
अन्य न्यूज़