केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने की CM नीतीश से मुलाकात, बंगाल में बिहार के छात्रों से दुर्व्यवहार का उठाया मुद्दा

nitish chirag
ANI
अंकित सिंह । Sep 27 2024 5:50PM

चिराग ने कहा कि ये बेहद शर्मनाक घटना है, इसका वीडियो 2 दिन से वायरल है। भारत का संविधान यह इजाजत देता है कि कोई भी भारतीय देश के किसी भी कोने में जाकर शिक्षा, रोजगार, व्यवसाय हासिल कर सकता है, इसके बावजूद अगर किसी भी राज्य में ऐसी मानसिकता है तो यह चिंता का विषय है।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार से केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुलाकात की है। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब बंगाल में बिहारी छात्रों के साथ हुई अभद्रता से राज्य की राजनीति गर्म है। मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने कहा कि हमारी बैठक का विषय बिहार में चल रही योजनाएं थी, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण विषय था पश्चिम बंगाल में बिहार के छात्रों के साथ किस तरह क्रूर व्यवहार किया जा रहा है। मैं हमेशा यह मुद्दा उठाता हूं कि दूसरे राज्यों में बिहारियों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है। 

इसे भी पढ़ें: बंगाल में बिहार के छात्रों की पिटाई वाले मामले पर आया TMC का बयान, हमारी सरकार सबका स्वागत करती है

चिराग ने कहा कि ये बेहद शर्मनाक घटना है, इसका वीडियो 2 दिन से वायरल है। भारत का संविधान यह इजाजत देता है कि कोई भी भारतीय देश के किसी भी कोने में जाकर शिक्षा, रोजगार, व्यवसाय हासिल कर सकता है, इसके बावजूद अगर किसी भी राज्य में ऐसी मानसिकता है तो यह चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि मैंने यह मामला मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया। इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुप हैं। इस पर मैंने मुख्यमंत्री से चर्चा की। मुझे ख़ुशी है कि स्थानीय प्रशासन ने इसे तुरंत लिया और वहां के प्रशासन से संपर्क किया। मुख्यमंत्री स्वयं इस मामले की निगरानी कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि उन बच्चों को न्याय मिलेगा। 

इसे भी पढ़ें: परीक्षा देने गए बिहार के छात्रों से बंगाल में मारपीट, भड़के गिरिराज, कहा- ममता सरकार में रोहिंग्या मुसलमानों का रेड कार्पेट पर होता है स्वागत

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बिहार के दो अभ्यर्थियों को कथित तौर पर धमकी देने और उनके साथ बदसलूकी को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस घटना से राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं ने इस घटना की निंदा की एवं तत्काल कार्रवाई की मांग की। बिहार के दोनों छात्र सीआईएसएफ की नौकरी के अभ्यर्थी थे। तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि पश्चिम बंगाल देश के हर नागरिक के लोकतांत्रिक अधिकारों में विश्वास करता है और वह कभी किसी का उत्पीड़न नहीं होने देगा। सिलीगुड़ी पुलिस आयुक्त कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि बिहार के इन दो व्यक्तियों के उत्पीड़न, उन्हें डराने-धमकाने और उन पर हमला करने के आरोप में बृहस्पतिवार रात रजत भट्टाचार्य और गिरिधारी राय को गिरफ्तार किया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़