लोजपा को मिला युवा चेहरा, अब चिराग पार्टी की संभालेंगे कमान
संवाददाताओं को संबोधित करते हुए रामविलास पासवान ने कहा कि लोजपा के कार्यकर्ता और वोटर्स लगातार यह कर रहे थे कि पार्टी को युवा चेहरा दिया जाए।
पटना। लोक जनशक्ति पार्टी की कमान केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने अपने बेटे चिराग पासवान को सौंप दी है। पासवान ने कहा कि लोजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने चिराग पासवान को सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष चुना। आपको बता दें कि लोजपा की स्थापना 73 वर्षीय रामविलास पासवान ने वर्ष 2000 में की थी और 19 सालों से पार्टी की कमान संभाले हुए थे।
संवाददाताओं को संबोधित करते हुए रामविलास पासवान ने कहा कि लोजपा के कार्यकर्ता और वोटर्स लगातार यह कर रहे थे कि पार्टी को युवा चेहरा दिया जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी के सभी सांसदों ने चिराग के नाम पर सहमति जताई। इसी बीच रामविलास पासवान ने उम्मीद जताई कि चिराग युवा है और वे पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।
Chirag Paswan appointed as the Chief of Lok Janshakti Party (LJP) at the party's national executive meeting. pic.twitter.com/edc54LJqwm
— ANI (@ANI) November 5, 2019
अन्य न्यूज़