चीन के स्थापना दिवस के अवसर पर एस जयशंकर ने चीनी सरकार और जनता को दी बधाई
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की स्थापना की 71वीं सालगिरह पर विदेश मंत्री वांग यी, सरकार तथा पीआरसी के लोगों को बधाई।’’
नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीन की स्थापना की 71वीं सालगिरह पर बृहस्पतिवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यी, वहां की सरकार एवं लोगों को बधाई दी। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की स्थापना की 71वीं सालगिरह पर विदेश मंत्री वांग यी, सरकार तथा पीआरसी के लोगों को बधाई।’’ बीच वर्षों तक चले गृह युद्ध में कम्युनिस्ट ताकतों की जीत के बाद चेयरमैन माओत्सेतुंग ने एक अक्टूबर 1949 को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के गठन की घोषणा की थी।
इसे भी पढ़ें: पूर्वी लद्दाख में तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले, भारत और चीन के बीच हालात अभूतपूर्व
भारत और चीन के बीच पांच महीने से पूर्वी लद्दाख में सीमा पर तनाव चल रहा है। जयशंकर ने नाइजीरिया की स्वतंत्रता की 60वें वर्षगांठ पर वहां के विदेश मंत्री ज्योफ्री ओनयेमा के साथ ही वहां की जनता को भी शुभकामनाएं दी हैं। विदेश मंत्री ने साइप्रस की स्वतंत्रता के अवसर पर वहां की सरकार और लोगों को भी बधाई दी।
Extend my felicitations to State Councilor & FM Wang Yi and the Government and People of PRC on the 71st anniversary of the founding of People’s Republic of China.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 1, 2020
अन्य न्यूज़