Gorakhpur में 1800 करोड़ रुपये की रिहाइशी टाउनशिप की आधारशिला रखेंगे CM Yogi

CM Yogi
प्रतिरूप फोटो
ANI

इन जरूरतों को पूरा करने के लिए जीडीए ने राप्तीनगर एक्सपैंशन एंड स्पोर्ट्स सिटी नाम से एक टाउनशिप परियोजना तैयार की है जो 207 एकड़ क्षेत्र में होगी। इस परियोजना की अनुमानित लागत 1799 करोड़ रुपये है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को यहां करीब 1800 करोड़ रुपये की रिहाइशी टाउनशिप एवं 25 विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और 51 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया, ‘‘ये सभी परियोजनाएं गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री 1877.61 करोड़ रुपये मूल्य की 76 विकास परियोजनाओ का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि बदलते और विकसित होते गोरखपुर में रिहाइशी जरूरतों के लिए मांग तेजी से बढ़ रही है।

इन जरूरतों को पूरा करने के लिए जीडीए ने राप्तीनगर एक्सपैंशन एंड स्पोर्ट्स सिटी नाम से एक टाउनशिप परियोजना तैयार की है जो 207 एकड़ क्षेत्र में होगी। इस परियोजना की अनुमानित लागत 1799 करोड़ रुपये है।

उन्होंने बताया कि अन्य प्रमुख परियोजनाओं में वीर बहादुर सिंह नक्षत्र शाला में 17.21 करोड़ रुपये की लागत से महंत अवैद्यनाथ नॉलेज एंड साइंस पार्क का शिलान्यास शामिल है। वहीं मुख्यमंत्री गोरखपुर हाट का उद्घाटन करेंगे जिसे सिविल लाइंस में सिटी मॉल के सामने बनाया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़