तकनीकी खराबी के कारण आगरा में आपात स्थिति में उतारा गया मुख्यमंत्री का विमान

CM Yogi
ANI

अधिकारी ने बताया, मुख्यमंत्री ने आखिरकार शाम करीब साढ़े पांच बजे खेरिया से अपनी आगे की यात्रा फिर से शुरू की। इस दौरान आगरा जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आगरा से लेकर आ रहे विमान को तकनीकी खराबी के कारण आपात स्थिति में उतारना पड़ा। इस खराबी के कारण मुख्यमंत्री को लखनऊ रवाना होने में दो घंटे की देर लगी।

आदित्यनाथ बुधवार को राज्य में अपनी सरकार की आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए आगरा गये थे। एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई- को बताया, कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आगरा के खेड़ा हवाई अड्डे से रवाना होना था।

विमान ने उड़ान भरी, लेकिन कुछ खराबी के कारण वह थोड़ी देर बाद वापस लौट आया। अधिकारी ने बताया, मुख्यमंत्री ने आखिरकार शाम करीब साढ़े पांच बजे खेरिया से अपनी आगे की यात्रा फिर से शुरू की। इस दौरान आगरा जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

भाजपा समर्थक और स्थानीय नेता भी हवाई अड्डे के बाहर मौजूद रहे। इससे पहले, आदित्यनाथ ने राज्य सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आगरा में आयोजित विकास उत्सव में 635.22 करोड़ रुपये की 128 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़