प्रधान न्यायाधीश ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर संविधान दिवस समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 19 2021 7:13AM
भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था। संविधान दिवस को राष्ट्रीय विधि दिवस भी कहा जाता है।
नयी दिल्ली| भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एन वी रमण ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें यहां संविधान दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शरीक होने के लिये आमंत्रित किया।
संविधान दिवस 26 नवंबर को मनाया जाता है क्योंकि 1949 में इसी दिन भारत की संविधान सभा ने संविधान को स्वीकार किया था। भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था। संविधान दिवस को राष्ट्रीय विधि दिवस भी कहा जाता है।
इसे भी पढ़ें: जमानत देने के लिए कठिन शर्तें लगाना जमानत से इनकार करने के समान: न्यायालय
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, सीजेआई एन वी रमण ने आज माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें 27 नवंबर को संविधान दिवस समारोह के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़