Lok Sabha Elections की तैयारियों का जायजा लेने जम्मू-कश्मीर पहुंचे मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार

Rajeev Kumar
ANI

टीम मंगलवार को नागरिक प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक करेगी। अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को जम्मू में इसी तरह की बैठकें होंगी, साथ ही टीम के वहां मीडिया से बातचीत करने की संभावना है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर सोमवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे। आम चुनाव अप्रैल-मई में होने की संभावना है।

अधिकारियों ने कहा कि कुमार और निर्वाचन आयोग के नौ अन्य अधिकारियों की टीम का सोमवार को कोई औपचारिक कार्यक्रम निर्धारित नहीं है। उन्होंने बताया कि समीक्षा प्रक्रिया के तहत टीम मंगलवार को नागरिक प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक करेगी। अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को जम्मू में इसी तरह की बैठकें होंगी, साथ ही टीम के वहां मीडिया से बातचीत करने की संभावना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़