Bastar Journalist Murder Case | छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रहे बस्तर के पत्रकार की मौत, ठेकेदार के सेप्टिक टैंक में मिली थी लाश, 3 गिरफ्तार
बस्तर पत्रकार हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर की तलाश कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, वह जल्द ही हिरासत में होगा। बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
छत्तीसगढ़: बस्तर पत्रकार हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर की तलाश कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, वह जल्द ही हिरासत में होगा। बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। 33 वर्षीय मुकेश चंद्राकर बीजापुर शहर के चट्टनपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की संपत्ति पर बने सेप्टिक टैंक में मृत पाए गए। मुकेश एक स्वतंत्र पत्रकार थे और एनडीटीवी में योगदान देने वाले रिपोर्टर भी थे।
इसे भी पढ़ें: Video | राज्यों को निवेश आकर्षित करने के लिए बेहतर लॉजिस्टिक्स के लिए कार्य योजनाएँ बनानी चाहिए, पीयूष गोयल की अपील
कौन थे मुकेश चंद्राकर
मुकेश एक टीवी पत्रकार थे, जो भ्रष्टाचार और नक्सल संबंधी मामलों को सक्रिय रूप से कवर करते थे। वह YouTube पर `बस्तर जंक्शन' चैनल पर विभिन्न अपडेट और सामग्री पोस्ट करते थे, जिसके 159,000 से अधिक यूजर्स थे। उन्होंने 2021 में बीजापुर में मुठभेड़ के बाद माओवादियों द्वारा अपहृत सीआरपीएफ जवानों की रिहाई सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
इसे भी पढ़ें: Indigo advisory| उत्तर भारत में कम Visibility और Fog के कारण फ्लाइट संचालन को लेकर जारी की सलाह
छत्तीसगढ़ के सीएम ने जताया शोक
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, "बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या की खबर बेहद दुखद और हृदय विदारक है। मुकेश जी का निधन पत्रकारिता और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।"
बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 3, 2025
मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी…
अन्य न्यूज़