रामदास आठवले का आरोप, किसानों को गुमराह कर रहे हैं राहुल गांधी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 14 2021 10:12AM
राजस्थान के रूपनगढ़ में शनिवार को एक रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा था कि नए कानूनों के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के कृषि क्षेत्र को अपने दो दोस्तों के हवाले करना चाहते हैं।
पुणे। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों को गुमराह कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: कृषि कानूनों से देश की रीढ़ को तोड़ा जा रहा है : राहुल गांधी
राजस्थान के रूपनगढ़ में शनिवार को एक रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा था कि नए कानूनों के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के कृषि क्षेत्र को अपने दो दोस्तों के हवाले करना चाहते हैं। गांधी की आलोचना करते हुए आठवले ने पिंपरी चिंचवड़ में संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस नेता कृषि कानूनों और बड़े उद्योगपतियों के संबंध में आरोप लगाकर किसानों को गुमराह कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़