जयपुर में मस्जिद के बाहर पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर लगाने पर बवाल, भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य पर मामला दर्ज

Balmukund Acharya
ANI
अंकित सिंह । Apr 26 2025 12:15PM

घटना के बाद, मुस्लिम समुदाय के लोग कथित पोस्टर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए वाल्ड सिटी इलाके में एकत्र हुए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में पांच पुलिस थानों से पुलिस बल तैनात किया गया है।

जयपुर के हावा महल विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक बालमुकुंदाचार्य के खिलाफ शुक्रवार देर रात पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में एक स्थानीय मस्जिद परिसर में कथित तौर पर ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ लिखा पोस्टर लगाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया। घटना के बाद, मुस्लिम समुदाय के लोग कथित पोस्टर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए वाल्ड सिटी इलाके में एकत्र हुए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में पांच पुलिस थानों से पुलिस बल तैनात किया गया है।

इसे भी पढ़ें: 'दुकानदार से पूछें धर्म और हनुमान चालीसा पढ़ने को कहें, फिर खरीदें सामान', मंत्री नितेश राणे का बयान

माणक चौक के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एडिशनल सीपी) हरि शंकर शर्मा ने बताया, "विधायक ने विरोध रैली के ठीक बाद रात करीब 9 बजे मस्जिद के अंदर कुछ अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पोस्टर लगाया। इस कार्रवाई से स्थानीय मुस्लिम समुदाय भड़क गया और सैकड़ों की संख्या में इलाके में इकट्ठा हो गए और विधायक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पांच पुलिस थानों से बड़ी संख्या में पुलिस बल को तुरंत इलाके में तैनात किया गया, जबकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी भीड़ को शांत करने के लिए मौके पर पहुंचे।"

इसे भी पढ़ें: क्या क्रिकेटर बाबर आज़म का है पहलगाम आतंकी हमले से लिंक? सेना द्वारा जारी स्केच ने सभी को चौंकाया, सामने आ गयी अब सच्चाई

बालमुकुंदाचार्य ने कहा, "हम आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। फुटपाथों पर भी यही पोस्टर लगाए गए थे।" पुलिस के अनुसार, भाजपा और स्थानीय विश्व हिंदू परिषद (विहिप) इकाई ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ शुक्रवार शाम को एक विरोध रैली का आयोजन किया था। इस हमले में अनंतनाग जिले के पहलगाम शहर से 5 किलोमीटर दूर बैसरन मैदान में 26 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़