चंद्रयान-2 मिशन सभी बाधाओं को पार करेगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को ट्विटर पर जवाब दिया, ‘‘मानव प्रगति को आगे बढ़ने के लिए अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम में नवोन्मेष और अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर हमारा जोर जारी रहेगा।’’
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि चन्द्रयान-2 मिशन जल्दी ही अपने लक्ष्य प्राप्ति के मार्ग की सभी बाधाओं को दूर कर लेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मानव प्रगति को आगे बढ़ने के लिए भारत द्वारा अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम में नवोन्मेष और अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर बल देना जारी रहेगा। वह चन्द्रयान-2 मिशन को लेकर दुनियाभर के नेताओं के ट्वीट का जवाब दे रहे थे।
इसे भी पढ़ें: चांद के और करीब पहुंचा चंद्रयान-2, चौथी कक्षा में सफलतापूर्वक किया प्रवेश
मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को ट्विटर पर जवाब दिया, ‘‘मानव प्रगति को आगे बढ़ने के लिए अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम में नवोन्मेष और अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर हमारा जोर जारी रहेगा।’’ मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ के ट्वीट के जवाब में मोदी ने लिखा कि भारत मॉरिशस जैसे मित्र देशों के साथ अपनी विकास यात्राओं का अनुभव साझा करता रहा है और हमेशा ऐसा करने के लिए तैयार रहेगा।
With Chandraayan 2, India has made history. Whatever the final outcome, landing a probe on the moon is no mean feat. I applaud and commend the efforts of PM @narendramodi and ISRO for their hard work to further the cause of human scientific progress.
— Ibrahim Mohamed Solih (@ibusolih) September 7, 2019
प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय त्शेरिंग से कहा कि उन जैसे मित्रों की शुभकामनाओं और हमारे लोगों के समर्थन के साथ भारतीय वैज्ञानिकों की क्षमता और कर गुजरने की ताकत से मिशन चन्द्रयान जल्दी ही अपने लक्ष्य प्राप्ति के राह की सभी बाधाओं को दूर कर लेगा। श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे के ट्वीट के जवाब में मोदी ने कहा कि चन्द्रयान-2 मिशन के लिए वह शुभकामनाएं स्वीकार करते हैं।
अन्य न्यूज़