चंद्रबाबू ने विपक्षी नेताओं से की मुलाकात, कहा: अगले कदम का फैसला जल्द

chandrababu-met-opposition-leaders-said-the-next-step-will-be-decided-soon
[email protected] । Jan 9 2019 8:29AM

जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस को इस रैली में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है तो उन्होंने कहा, ‘‘ यह सही नहीं है कि रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रण नहीं दिया गया है।''

नयी दिल्ली। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य विपक्षी पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा-विरोधी एक मंच बनाने पर चर्चा की। नायडू ने नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारुक अब्दुल्ला, राकांपा प्रमुख शरद पवार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की। लोकसभा चुनाव के लिए बसपा और सपा के साथ आने के बाद नायडू ने दिल्ली की यह यात्रा की है। 

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में यह तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख और अन्य विपक्षी पार्टियों के बीच दूसरे चरण की बैठक थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आंध्र प्रदेश के अपने समकक्ष चंद्रबाबू नायडू से यहां मंगलवार को मुलाकात की। उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन सहित कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की।वहीं, नायडू के साथ बैठक के बाद पवार ने कहा, ‘‘ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के कोलकाता में एक रैली में शामिल होने के आमंत्रण पर हमने चर्चा की। यह रैली 19 जनवरी को है। हमने उनका आमंत्रण स्वीकार करने और रैली में हिस्सा लेने का निर्णय लिया।' 

यह भी पढ़ें: सवर्ण आरक्षण विधेयक 323 मतों से पारित, मोदी ने कहा ऐतिहासिक क्षण

नायडू ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोलकाता की रैली में सभी विपक्षी नेता हिस्सा लेंगे, जहां आगे के कदम पर फैसला किया जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस को इस रैली में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है तो उन्होंने कहा, ‘‘ यह सही नहीं है कि रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रण नहीं दिया गया है।' 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़