चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम बदलकर शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा रखा गया, स्वतंत्रता सेनानी की जयंती पर दी गयी श्रद्धांजलि

Chandigarh airport r
@NSitharamanOffice
रेनू तिवारी । Sep 28 2022 2:34PM

स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह की 115 वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम बदलकर शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा रखा गया। एयरपोर्ट के नामकरण पर एक भव्य समारोह भी रखा गया और नये नाम को अधिकारिक किया गया।

स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह की 115 वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम बदलकर शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा रखा गया। एयरपोर्ट के नामकरण पर एक भव्य समारोह भी रखा गया और नये नाम को अधिकारिक किया गया।  

इसे भी पढ़ें: बिहार के जोगबनी से दिल्ली के बीच त्योहार विशेष ट्रेन चलाएगा उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे

समारोह में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आधिकारिक तौर पर हवाई अड्डे का नामकरण किया। इस कार्यक्रम में पंजाब और हरियाणा के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और बंडारू दत्तात्रेय के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज भी मौजूद थे। केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) और हवाई अड्डे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश रंजन सहाय भी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में ‘कुछ गंभीर’ करने की साजिश रच रहा था पीएफआई, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बयान

इससे पहले अगस्त में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बीच हुई बैठक के दौरान हवाई अड्डे का नाम बदलने का निर्णय लिया गया था। मोहाली में स्थित हवाई अड्डा, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और हरियाणा और पंजाब सरकार के बीच एक संयुक्त उद्यम है। एयरपोर्ट टर्मिनल प्रोजेक्ट में दोनों राज्यों की 24.5% हिस्सेदारी है। टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन 2015 में PM द्वारा किया गया था। 

चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम बदलने का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक 'मन की बात' संबोधन के 93वें एपिसोड में किया था।

यहां देखें समारोह की तस्वीरें-

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़