केंद्र ने दिल्ली के मुख्य सचिव Naresh Kumar को तीन महीने का एक और सेवा विस्तार दिया

Delhi Chief Secretary Naresh Kumar
प्रतिरूप फोटो
ANI

गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा मंगलवार को जारी एक आदेश में कहा गया कि एजीएमयूटी कैडर के आईएएस अधिकारी एवं दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार के सेवा विस्तार को सक्षम प्राधिकरण ने मंजूरी दे दी है। आदेश में कहा गया है कि उन सेवा विस्तार एक जून से 31 अगस्त तक, तीन महीने के लिए प्रभावी रहेगा।

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को तीन महीने का एक और सेवा विस्तार दिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1987 बैच के अधिकारी हैं। कुमार को उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद नवंबर 2023 में पहला विस्तार दिया गया था। उनका दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के साथ टकराव है। 

इसे भी पढ़ें: शिमला में वन क्षेत्र में लगी आग, गर्मी के इस मौसम में 991 घटनाएं सामने आयीं

गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा मंगलवार को जारी एक आदेश में कहा गया कि एजीएमयूटी कैडर के आईएएस अधिकारी एवं दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार के सेवा विस्तार को सक्षम प्राधिकरण ने मंजूरी दे दी है। आदेश में कहा गया है कि उन सेवा विस्तार एक जून से 31 अगस्त तक, तीन महीने के लिए प्रभावी रहेगा। कुमार 30 नवंबर, 2023 को सेवानिवृत्त होने वाले थे लेकिन उन्हें छह महीने का विस्तार दिया गया था। विस्तार की अवधि 31 मई को समाप्त होने वाली थी, लेकिन इसके पहले एक और सेवा विस्तार मिल गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़