केंद्र ने दिल्ली के मुख्य सचिव Naresh Kumar को तीन महीने का एक और सेवा विस्तार दिया
गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा मंगलवार को जारी एक आदेश में कहा गया कि एजीएमयूटी कैडर के आईएएस अधिकारी एवं दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार के सेवा विस्तार को सक्षम प्राधिकरण ने मंजूरी दे दी है। आदेश में कहा गया है कि उन सेवा विस्तार एक जून से 31 अगस्त तक, तीन महीने के लिए प्रभावी रहेगा।
नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को तीन महीने का एक और सेवा विस्तार दिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1987 बैच के अधिकारी हैं। कुमार को उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद नवंबर 2023 में पहला विस्तार दिया गया था। उनका दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के साथ टकराव है।
इसे भी पढ़ें: शिमला में वन क्षेत्र में लगी आग, गर्मी के इस मौसम में 991 घटनाएं सामने आयीं
गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा मंगलवार को जारी एक आदेश में कहा गया कि एजीएमयूटी कैडर के आईएएस अधिकारी एवं दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार के सेवा विस्तार को सक्षम प्राधिकरण ने मंजूरी दे दी है। आदेश में कहा गया है कि उन सेवा विस्तार एक जून से 31 अगस्त तक, तीन महीने के लिए प्रभावी रहेगा। कुमार 30 नवंबर, 2023 को सेवानिवृत्त होने वाले थे लेकिन उन्हें छह महीने का विस्तार दिया गया था। विस्तार की अवधि 31 मई को समाप्त होने वाली थी, लेकिन इसके पहले एक और सेवा विस्तार मिल गया।
अन्य न्यूज़