किसानों की मांगों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है केंद्र: भाजपा नेता जाखड़

Sunil Jakhar
ANI

जाखड़ ने कहा कि यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाना चाहिए कि निहित स्वार्थ वाले लोग अपने तुच्छ राजनीतिक लाभ के लिए निर्दोष किसानों का दुरुपयोग न कर सकें।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंजाब इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार किसानों के मुद्दों से भली-भांति परिचित है और किसान नेताओं एवं केंद्र के बीच जारी बातचीत से निश्चित रूप से कोई ‘‘प्रभावी’’ समाधान निकलेगा।

जाखड़ ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि हमारे किसानों की मांगें और उनके द्वारा उठाए गए मुद्दे बहुत गंभीर प्रकृति के हैं और उनका समाधान आपसी समझ और बातचीत के माध्यम से किया जाना आवश्यक है।’’

उन्होंने दोहाराया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के लिए किसान राष्ट्रीय विकास पथ के अहम स्तंभों में से एक हैं।

जाखड़ ने कहा कि यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाना चाहिए कि निहित स्वार्थ वाले लोग अपने तुच्छ राजनीतिक लाभ के लिए निर्दोष किसानों का दुरुपयोग न कर सकें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़