केंद्र जम्मू-कश्मीर के समग्र विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है:अजय भट्ट

Ajay Bhatt - Minister of State for Defence

अजय भट्ट ने कहा कि विकास गतिविधियां बड़े पैमाने पर चल रही हैं। भट्ट जो पर्यटन राज्य मंत्री भी हैं, उन्होंने आश्वासन दिया कि सीमा पर्यटन, पर्यावरण पर्यटन और बागवानी पर्यटन को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने शुक्रवार को कुपवाड़ा जिले के दौरे के दौरान कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के समग्र विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि भट्ट का उत्तरी कश्मीर में सीमावर्ती जिले का दौरा केंद्र शासित प्रदेश के लिए केंद्र के जनसंपर्क कार्यक्रम का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि रक्षा राज्य मंत्री ने जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों का दौरा किया और क्षेत्र में सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की।

प्रवक्ता के मुताबिक, भट्ट ने वहां सेना के अधिकारियों और जवानों से बातचीत भी की। प्रवक्ता ने बताया कि अग्रिम चौकियों के दौरे के बाद, भट्ट ने चोगुल में बागवानी बेस स्टेशन का दौरा किया, जहां उन्होंने बागवानों, किसानों, महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) और स्थानीय पंचायती राज संस्थाओं (पीआरआई) के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की।

कश्मीर को धरती का स्वर्ग बताते हुए भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार इस क्षेत्र, खासकर सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा का समग्र विकास करके इसके निष्कर्ष को बरकरार रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

मंत्री ने कहा कि विकास गतिविधियां बड़े पैमाने पर चल रही हैं। भट्ट पर्यटन राज्य मंत्री भी हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि सीमा पर्यटन, पर्यावरण पर्यटन और बागवानी पर्यटन को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़