भारत में भी महिलाओं पर अत्याचार, केंद्र को अफगानिस्तान की महिलाओं की चिंता है: ओवैसी
ओवैसी ने आगे कहा कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से पाकिस्तान को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। विशेषज्ञ कह रहे हैं कि अलकायदा और दाएश अफगानिस्तान के कुछ इलाकों में पहुंच चुके हैं। आईएसआई भारत का दुश्मन है।
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद लगातार वहां के हालात बिगड़ते जा रहे है। भारत की राजनीति भी अफगानिस्तान के ताजा हालात को लेकर गर्म होती जा रही है। इन सबके बीच एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अफगानिस्तान के बहाने सरकार को घेरा है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक ओवैसी ने कहा कि एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 9 में से एक महिला की मृत्यु 5 वर्ष की आयु से पहले हो जाती है। भारत में भी महिलाओं पर अत्याचार और अपराध होते हैं। लेकिन केंद्र को अफगानिस्तान की महिलाओं के साथ क्या हो रहा है इसकी चिंता है। ओवैसी ने सवाल किया कि क्या यह यहां नहीं हो रहा है?
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक ओवैसी ने आगे कहा कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से पाकिस्तान को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। विशेषज्ञ कह रहे हैं कि अलकायदा और दाएश अफगानिस्तान के कुछ इलाकों में पहुंच चुके हैं। आईएसआई भारत का दुश्मन है। आपको याद होगा कि ISI तालिबान को नियंत्रित करता है और इसे कठपुतली की तरह इस्तेमाल करता है।As per a report,one out of nine female children dies before age of 5yrs in India. There are atrocities&crimes against women here. But, they (Centre) are worried about what is happening to women in Afghanistan. Isn't it happening here?:Asaduddin Owaisi, AIMIM at an event yesterday pic.twitter.com/jvvADnSAIp
— ANI (@ANI) August 20, 2021
इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान की पूर्व महिला कप्तान ने फुटबॉल टीम की खिलाड़ियों से कहा- जला दो किट, डिलीट कर दो तस्वीरें
इससे पहले ओवैसी ने एक ट्वीट किया था इस ट्वीट में उन्होंने अपने संसद में दिए एक भाषण का जिक्र किया था और अफगानिस्तान पर नीति को लेकर केंद्र सरकार को घेरा था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के सामने हितों को सुरक्षित रखने के लिए तालिबान से संवाद स्थापित करना जरूरी है।
अन्य न्यूज़