दिल्ली में अब केंद्र ने संभाला मोर्चा, सरकारी अस्पतालों का जायजा लेंगी तीन टीम

corona

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया, ‘‘ये टीम दिल्ली में कोविड अस्पतालों का निरीक्षण करेंगी और सुविधाओं तथा मरीज देखभाल सेवा में सुधार के लिए उपाय बताएंगी।’’ इसमें कहा गया कि इससे समय रहते प्रभावी फैसले लेने में मदद मिलेगी।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड देखभाल सुविधाओं तथा मरीज देखभाल सेवाओं के निरीक्षण और उनमें सुधार के लिए केंद्र सरकार ने सोमवार को विशेषज्ञों के तीन दल बनाए। इन टीमों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव और दिल्ली के मुख्य सचिव को बुधवार तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। सभी दलों में एम्स, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, दिल्ली सरकार और नगर निगमों/परिषदों से चार-चार चिकित्सक शामिल होंगे। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना संक्रमण से अबतक 42,829 व्यक्ति संक्रमित, 1,400 मरीजों की मौत 

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया, ‘‘ये टीम दिल्ली में कोविड अस्पतालों का निरीक्षण करेंगी और सुविधाओं तथा मरीज देखभाल सेवा में सुधार के लिए उपाय बताएंगी।’’ इसमें कहा गया कि इससे समय रहते प्रभावी फैसले लेने में मदद मिलेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़