कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शुरू हुआ 'गणेश चतुर्थी' का उत्सव, सरकार की स्थिति पर करीब से नजर
कोरोना वायरस के केस में हो रही वृद्धि को देखते हुए अशंका जताई जा रही है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। कोरोना वायरस की तीसरी लहर की दस्तक के बीच मुंबई वालों ने गणेशोत्सव मनाने की तैयारी भी शुरू कर दी है।
महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,219 नए मामले सामने आए तथा 55 और मरीजों की मौत हो गई है। केवल मुंबई की बात करें तो पिछले 7 हफ्तों बाद गुरुवार को 457 ताजा कोविड संक्रमित मामले सामने आये हैं। कोरोना वायरस के केस में हो रही वृद्धि को देखते हुए अशंका जताई जा रही है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। कोरोना वायरस की तीसरी लहर की दस्तक के बीच मुंबई वालों ने गणेशोत्सव मनाने की तैयारी भी शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें: ITR भरने वालों के लिए बेहद जरूरी सूचना, Income Tax Return भरने की ये है आखिरी तारीख
गुरुवार को सक्रिय मामलों में उछाल के बीच, 10 दिवसीय गणेशोत्सव शुक्रवार से शुरू हो रहा है, महाराष्ट्र सरकार कोविड की स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है। राज्य ने 4,219 ताजा कोविड संक्रमण की सूचना दी, जबकि सक्रिय मामले बुधवार को 47,880 से बढ़कर 50,229 हो गए। राज्य ने 55 मौतों की सूचना दी, जिससे मौत का आंकड़ा बढ़कर 138,017 हो गया। मुंबई में 24 घंटे में 457 नये मामले सामने आयी है जिसमें से दो की मौत हुई है। जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,006 हो गई है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से तेज बारिश, जन-जीवन प्रभावित, भूस्खलन के कारण हाइवे बंद
कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर पुलिस ने, मुंबई में 10 सितंबर से 19 सितंबर के बीच गणेश उत्सव के दौरान धारा 144 लागू करने का निर्णय लिया है। बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस दौरान शहर में किसी भी प्रकार का जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी और श्रद्धालुओं को गणेश पंडालों में जाने की भी इजाजत नहीं होगी। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए महाराष्ट्र के गृह विभाग ने एक दिन पहले पंडालों में जाने पर पाबंदी लगाने संबंधी परिपत्र जारी किया था। मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 530 नए मामले सामने आए थे। पुलिस उपायुक्त एस चैतन्य की ओर से जारी आदेश में गृह विभाग और बृहन्मुंबई महानगर पालिका के निर्देशों का हवाला दिया गया।
महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों में कोविड के मामलों में गिरावट देखी जा रही थी, लेकिन अब मुंबई और पुणे सहित लगभग पांच जिलों में दैनिक कोविड -19 मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। दोनों शहरों में मामलों में वृद्धि अधिकारियों के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि मार्च 2020 में महामारी शुरू होने के बाद से संक्रमण की पहली और दूसरी लहर के दौरान मुंबई और पुणे प्रमुख हॉटस्पॉट थे।
पुणे जिले में भी सक्रिय मामलों की संख्या में वृद्धि देखी गई। जिले के सक्रिय मामले बुधवार को 12,364 से बढ़कर 12,758 हो गए। गुरुवार को पुणे शहर, इसके ग्रामीण इलाकों और पिंपरी-चिंचवड़ में क्रमश: 233, 541 और 177 ताजा मामले सामने आए। पुणे शहर के मामले 6 सितंबर से 8 सितंबर के बीच 198 से 276 हो गए हैं। ऐसा ही रुझान पुणे के ग्रामीण इलाकों में देखने को मिल रहा है। 6 से 9 सितंबर के बीच गुरुवार को रोजाना केस 416 से बढ़कर 541 हो गए।
अन्य न्यूज़