Jammu Kashmir में चल रहा लोकतंत्र का उत्सव, गवाह बनेंगे 16 देशों के विदेशी राजनयिक, उमर अब्दुल्ला बोले- यह तो हमारा आतंरिक मामला

Jammu Kashmir
ANI
अंकित सिंह । Sep 25 2024 10:31AM

दूसरे चरण में जिन विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, वे छह जिलों में हैं। इनमें से तीन जिले घाटी के और तीन जम्मू संभाग के हैं। श्रीनगर जिले में हजरतबल, खानयार, हब्बकदाल, लाल चौक, चन्नापोरा, जादीबल, सेंट्रल शाल्टेंग और ईदगाह विधानसभा सीट हैं।

16 देशों के मिशनों के उपप्रमुख और राजनीतिक अधिकारी चुनाव देखने के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आज दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। संयुक्त राज्य अमेरिका, मैक्सिको, गुयाना, दक्षिण कोरिया, सोमालिया, पनामा, सिंगापुर, नाइजीरिया, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, नॉर्वे, तंजानिया, रवांडा, अल्जीरिया और फिलीपींस के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव देखने के लिए केंद्र शासित प्रदेश की यात्रा की है। जम्मू और कश्मीर में 90 विधान सभा की सीटें है।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पहले दो घंटें में 10 प्रतिशत से अधिक मतदान

जेकेएनसी के उपाध्यक्ष और उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे यह समझ नहीं आता। जब वही लोग जम्मू-कश्मीर पर टिप्पणी करते हैं तो भारत सरकार बयान जारी करती है कि जम्मू-कश्मीर हमारा आंतरिक मामला है और दूसरों को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। यदि आप हस्तक्षेप या उनकी टिप्पणियाँ नहीं चाहते तो उन्हें यहाँ क्यों लाया जा रहा है? लोग यहां वोट नहीं दे रहे हैं क्योंकि वे भारत सरकार से बहुत खुश हैं। 

उन्होंने कहा कि भारत सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। वरना पिछले 6-7 सालों में सरकार ने लोगों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है...लेकिन भारत सरकार सारा श्रेय चाहती है...अगर राजनयिकों को यहां लाया जा सकता है तो विदेशी पत्रकारों को यहां आने की इजाजत क्यों नहीं दी जा रही है और चुनाव कवर करें...राजनयिकों को निर्देशित पर्यटक के रूप में यहां लाया जा रहा है। ये अच्छा नहीं है।  

दूसरे चरण में जिन विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, वे छह जिलों में हैं। इनमें से तीन जिले घाटी के और तीन जम्मू संभाग के हैं। श्रीनगर जिले में हजरतबल, खानयार, हब्बकदाल, लाल चौक, चन्नापोरा, जादीबल, सेंट्रल शाल्टेंग और ईदगाह विधानसभा सीट हैं। बडगाम जिले में बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ और चडूरा विधानसभा क्षेत्र हैं। गांदेरबल जिले में दो सीट कंगन (अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट) और गांदेरबल हैं। जम्मू संभाग में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें रियासी जिले की गुलाबगढ़ (अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट), रियासी, श्री माता वैष्णो देवी, राजौरी जिले की कालाकोटे-सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी (अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट), पुंछ जिले की बुद्धल (अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट), थन्नामंडी (अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट), सुरनकोट (अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट), पुंछ हवेली और मेंढर (अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट) सीट शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: Jammu-kashmir elections: दूसरे चरण के लिए मतदान जारी, 26 सीटों पर हो रहे चुनाव, PM Modi ने की खास अपील

इस चरण के मतदान में 239 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी शामिल हैं। उमर अब्दुल्ला दो सीटों - बडगाम और गांदेरबल से चुनाव लड़ रहे हैं। अब्दुल्ला के अलावा इस चरण में मतदाता जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे, उनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना शामिल हैं। कर्रा सेंट्रल शाल्टेंग से अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं जबकि रैना राजौरी जिले के नौशेरा का प्रतिनिधित्व फिर से हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। वह वहां 2014 में विजयी हुए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़