Lok Sabha Election 2024 । 8 जनवरी को Andhra Pradesh का दौरा करेंगे CEC Rajiv Kumar, तैयारियों की करेंगे समीक्षा
अधिकारियों के मुताबिक, मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडे व अरुण गोयल आठ जनवरी शाम को आंध्र प्रदेश पहुंचेंगे। पहले की योजना के अनुसार, निर्वाचन आयोग को सात से 10 जनवरी तक तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश का दौरा करना था।
नयी दिल्ली। अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) और दो निर्वाचन आयुक्त (ईसी) सोमवार को आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। लोकसभा और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव एक साथ होने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें: Loksabha Elections में कांग्रेस हरियाणा में सभी 10 सीटों पर हासिल करेगी जीत, दीपेंद्र हुड्डा ने किया दावा
अधिकारियों के मुताबिक, मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडे व अरुण गोयल आठ जनवरी शाम को आंध्र प्रदेश पहुंचेंगे। पहले की योजना के अनुसार, निर्वाचन आयोग को सात से 10 जनवरी तक तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश का दौरा करना था। हालांकि योजना में बदलाव किया गया और लोकसभा चुनावों के लिए राज्य की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोग अब बाद में तमिलनाडु का दौरा करेगा।
इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh News । सीएम Yogi ने रैन बसेरों का किया दौरा, जरूरतमंदों को कंबल और भोजन बांटा
लोकसभा चुनाव की तैयारियों की निगरानी के लिए उप निर्वाचन आयुक्तों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम ने लगभग सभी राज्यों का दौरा किया है। सीईसी और ईसी के लिए विधानसभा या लोकसभा चुनावों से पहले राजनीतिक दलों, पुलिस व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से मिलने के लिए राज्यों का दौरा करना आम बात है। फिलहाल यह तय नहीं है कि वे सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का दौरा करेंगे या नहीं। अधिकारी उन राज्यों को छोड़ सकते हैं, जहां हाल ही में विधानसभा चुनाव हुए हैं।
अन्य न्यूज़