CBSE ने SC को बताया, 10वीं और 11वीं के नंबरों के आधार पर होगा 12वीं का रिजल्ट
अंकित सिंह । Jun 17 2021 11:45AM
सीबीएसई ने कोर्ट को बताया कि 10वीं के पांच विषय में से तीन अच्छे विषय के मार्क्स लिए जाएंगे। इसी तरह 11वीं के पांचों विषय का एवरेज निकाला जाएगा और 12वीं के प्री बोर्ड एग्जाम और प्रैक्टिकल के नंबर लिए जाएंगे।
कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर सरकार द्वारा 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई। इसके बाद सबसे बड़ा सवाल यही था कि 12वीं के छात्रों का मूल्यांकन कैसे किया जाएगा। इसको लेकर आज सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष फार्मूला बताया है। सीबीएसई के अनुसार 10वीं, 11वीं और 12वीं के प्री बोर्ड के रिजल्ट के हिसाब से ही फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
सीबीएसई ने कोर्ट को बताया कि 10वीं के पांच विषय में से तीन अच्छे विषय के मार्क्स लिए जाएंगे। इसी तरह 11वीं के पांचों विषय का एवरेज निकाला जाएगा और 12वीं के प्री बोर्ड एग्जाम और प्रैक्टिकल के नंबर लिए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक 10वीं के नंबर का 30% 11वीं के नंबर का 30% और 12वीं के प्री बोर्ड के नंबर का 40 परसेंट को रिजल्ट का आधार बनाया जाएगा।CBSE told the Supreme Court that the Class XII results will be decided on the basis of performance in Class 10 (30% weightage), Class 11 (30% weightage) & Class 12 (40% weightage).
— ANI (@ANI) June 17, 2021
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़