Manipur Violence: सीबीआई ने पुणे से की एक व्यक्ति की गिरफ्तारी, बताया जा रहा है दो लापता छात्रों के पीछे के 'मास्टरमाइंड'

CBI
अभिनय आकाश । Oct 13 2023 5:16PM

केंद्रीय एजेंसी ने 1 अक्टूबर को दो पुरुषों, पाओमिनलुन हाओकिप और स्मालसॉम हाओकिप और दो महिलाओं, ल्हिंगनेइचोंग बैतेकुकी और टिननेइलिंग हेंथांग को गिरफ्तार किया था।

सीबीआई ने पुणे से 22 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिस पर दो लापता मणिपुरी छात्रों के मामले का मास्टरमाइंड होने का संदेह है। दो लापता मणिपुरी छात्रों की हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि सीबीआई की एक विशेष जांच टीम ने पाओलुनमांग को बुधवार को पुणे से गिरफ्तार किया और अदालत में पेश करने के लिए उसे गुवाहाटी ले गई। उन्होंने बताया कि विशेष अदालत ने उन्हें 16 अक्टूबर तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है। उन्होंने बताया कि सीबीआई को इस मामले में पाओलुनमांग के मास्टरमाइंड होने का संदेह है।

इसे भी पढ़ें: Poorvottar Lok: Manipur में हिंसा के वीडियो प्रसारित करने पर रोक, Mizoram Assembly Elections के लिए राजनीतिक गतिविधियां तेज, Assam में हुआ Air Force कमांडरों का सम्मेलन

केंद्रीय एजेंसी ने 1 अक्टूबर को दो पुरुषों, पाओमिनलुन हाओकिप और स्मालसॉम हाओकिप और दो महिलाओं, ल्हिंगनेइचोंग बैतेकुकी और टिननेइलिंग हेंथांग को गिरफ्तार किया था। फिजाम हेमनजीत (20) और 17 साल की लड़की हिजाम लिनथोइनगांबी 6 जुलाई को लापता हो गए थे। कथित तौर पर उनके शव दिखाने वाली तस्वीरें 25 सितंबर को सामने आईं, जिसके बाद मुख्य रूप से छात्रों ने हिंसक विरोध प्रदर्शन किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़