Air India की उड़ान में चालक दल के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर व्यक्ति पर मामला दर्ज

 Air India
प्रतिरूप फोटो
ANI

प्राथमिकी के अनुसार, उसने अभद्र टिप्पणी करना और विमान में सवार अन्य लोगों के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। इसके अनुसार लिखित चेतावनी देने से पहले उसे केबिन पर्यवेक्षक द्वारा मौखिक रूप से चेतावनी दी गई थी।

दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि एअर इंडिया की एक उड़ान में चालक दल के सदस्यों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार और अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में एक यात्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

प्राथमिकी के अनुसार, इकोनॉमी क्लास केबिन में काम करने वाले चालक दल के एक सदस्य ने बताया कि आरोपी पहले सीट नंबर 21बी पर बैठा था और बाद में वह 45एच पर चला गया।

प्राथमिकी के अनुसार, उसने अभद्र टिप्पणी करना और विमान में सवार अन्य लोगों के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। इसके अनुसार लिखित चेतावनी देने से पहले उसे केबिन पर्यवेक्षक द्वारा मौखिक रूप से चेतावनी दी गई थी।

प्राथमिकी में कहा गया है कि यात्री ने शिकायतकर्ता और चालक दल की अन्य महिला सदस्यों के साथ भी दुर्व्यवहार किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़