Navi Mumbai में ऑटो रिक्शा चालक पर किशोरी से छेड़छाड का मामला दर्ज

molesting a teenage girl
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना के दौरान लड़की चालक के वाहन से स्कूल जा रही थी। उन्होंने बताया कि यह घटना 25 जनवरी को तुर्भे इलाके में हुई थी। पीड़िता और 37 वर्षीय आरोपी दोनों आंबेडकर नगर के ही निवासी हैं।

ठाणे। पुलिस ने महाराष्ट्र के नवी मुंबई शहर में 13 वर्षीय एक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में एक ऑटो-रिक्शा चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना के दौरान लड़की चालक के वाहन से स्कूल जा रही थी। उन्होंने बताया कि यह घटना 25 जनवरी को तुर्भे इलाके में हुई थी। पीड़िता और 37 वर्षीय आरोपी दोनों आंबेडकर नगर के ही निवासी हैं। 

इसे भी पढ़ें: BJP के पास बेरोजगारी का समाधान नहीं, मोदी की गारंटी एक जुमला है : Priyanka Gandhi

तुर्भे पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि जब लड़की ऑटो-रिक्शा से स्कूल जा रही थी उस दौरान आरोपी ने कथित तौर पर उससे छेड़छाड की। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सोमवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का इस्तेमाल करना) और 354ए (यौन उत्पीड़न), और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़