T20 World Cup | कप्तान रोहित शर्मा ने खत्म की सारी बहस, बोले- वर्ल्डकप में केएल राहुल ही करेंगे ओपनिंग, विराट कोहली केवल विकल्प

Rohit Sharma
ANI
रेनू तिवारी । Sep 18 2022 3:53PM

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को कहा कि विराट कोहली उनके साथ पारी का आगाज करने के लिए एक विकल्प हैं लेकिन इसके साथ ही स्पष्ट किया ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने होने वाले टी20 विश्वकप में केएल राहुल ही उनके सलामी जोड़ीदार होंगे।

मोहाली। विराट कोहली जो पिछले 1020 दिनों से अपनी बल्लेबाजी की फॉर्म से आउट थे, ने एशिया कप के दौरान जबरदस्त वापसी की हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की नाबाद पारी खेली और शतक के साथ मैदान पर फिर से वापसी की। विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ ओपनिंग की थी और इसी मैच में उन्होंने अपना शतक जड़ा था। अब उनकी फॉर्म में वापसी के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी कि क्या टी20 विश्व कप में विराट कोहली ओपनिंग करेंगे? ऐसे में के एल राहुल की पॉजिशन को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। अब सभी बहस को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने खत्म कर दिया है और अपना बयान जारी किया हैं।

इसे भी पढ़ें: 'हेल्थकेयर, महिला अधिकार, नौकरियां', भारत को नंबर 1 बनाने के लिए अरविंद केजरीवाल का 6 सूत्री एजेंडा 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को कहा कि विराट कोहली उनके साथ पारी का आगाज करने के लिए एक विकल्प हैं लेकिन इसके साथ ही स्पष्ट किया ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने होने वाले टी20 विश्वकप में केएल राहुल ही उनके सलामी जोड़ीदार होंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से पूर्व रोहित ने मीडिया से कहा कि टीम प्रबंधन प्रत्येक खिलाड़ी की भूमिका को लेकर स्पष्ट है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद भारत तीन मैचों की श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा और इसके बाद टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगा।

इसे भी पढ़ें: जयराम रमेश ने चीतों के पुनर्वास को लेकर पिछली सरकारों की आलोचना पर पीएम मोदी की खिंचाई की

रोहित ने इस महीने के शुरू में अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में कोहली के शतक के संदर्भ में कहा, राहुल भाई (मुख्य कोच राहुल द्रविड़) और मेरी बात हुई कि हमें कुछ मैचों में विराट से पारी की शुरुआत करवानी चाहिए क्योंकि वह हमारा तीसरा सलामी बल्लेबाज है। पिछले मैच में हमने देखा की सलामी बल्लेबाज के रूप में उसने क्या किया और हम उसके इस प्रदर्शन से बहुत खुश हैं। यह कोहली का नवंबर 2019 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला और कुल 71 वां शतक था।रोहित ने कोहली को तीसरा सलामी बल्लेबाज बताने के साथ ही स्पष्ट किया कि राहुल उनके सलामी जोड़ीदार बने रहेंगे। उन्होंने कहा, केएल राहुल टी20 विश्वकप में हमारे लिए पारी की शुरुआत करेंगे। हम इस स्थान पर बहुत अधिक प्रयोग नहीं करने जा रहे हैं। उनके प्रदर्शन पर अक्सर नजर रहती है। वहभारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।

भारतीय कप्तान ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, अगर आप पिछले दो-तीन साल के उसके प्रदर्शन पर गौर करो तो यह बहुत अच्छा रहा। मैं सभी से यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इस बारे में हमारी राय स्पष्ट है और बाहर क्या खिचड़ी पक रही है हम इसके बारे में अच्छी तरह से जानते हैं। पिछले कुछ समय से राहुल के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठते रहे हैं और अब जबकि कोहली ने फार्म में वापसी कर ली है तो यह चर्चा शुरू हो गई है कि क्या रोहित के साथ उन्हें पारी की शुरुआत करनी चाहिए। रोहित ने कहा, इसको लेकर हमारी राय स्पष्ट है कि राहुल हमारे लिए क्या कर सकता है। वह हमारे लिए मैच विजेता भी है। हमने तीसरा सलामी बल्लेबाज नहीं रखा है और विराट हमारे लिए पारी की शुरुआत कर सकता है। वह अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए पिछले कई वर्षों से ऐसा कर रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़