सरकार जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करके विपक्ष के लोगों को चुनिंदा ढंग से निशाना बना रही: राहुल

by-using-government-investigative-agencies-the-people-of-the-opposition-are-getting-the-job-of-selectively-targeting-rahul
[email protected] । Sep 4 2019 5:36PM

गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘डी के शिवकुमार की गिरफ्तारी ईडी/सीबीआई एवं सत्तापक्ष के प्रभाव वाले मीडिया का इस्तेमाल करके सरकार की ओर से जा रही प्रतिशोध की राजनीति का एक और उदाहरण है।’

नयी दिल्ली। कर्नाटक के पूर्व मंत्री डी के शिवकुमार की प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार जांच एजेंसियों और सत्तापक्ष के साथ मिले हुए मीडिया का इस्तेमाल करके विपक्ष के लोगों को चुनिंदा ढंग से निशाना बना रही है।

गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘डी के शिवकुमार की गिरफ्तारी ईडी/सीबीआई एवं सत्तापक्ष के प्रभाव वाले मीडिया का इस्तेमाल करके सरकार की ओर से जा रही प्रतिशोध की राजनीति का एक और उदाहरण है।’’ गौरतलब है कि धनशोधन के आरोप में मंगलवार की रात शिवकुमार को गिरफ्तार किया गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़