यूपी, तेलंगाना में 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान

Election Commission
Creative Common
अभिनय आकाश । Jan 4 2024 5:37PM

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 18 जनवरी है। चुनाव निगरानी संस्था ने कहा कि मतदान 29 जनवरी को होंगे और वोटों की गिनती 29 जनवरी को होगी। चुनाव आयोग ने आगे निर्देश दिया कि पांच राज्यों में चुनाव से पहले अक्टूबर 2023 में जारी किए गए कोविड-19 के व्यापक दिशानिर्देशों का पालन किया जाना चाहिए।

भारत निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को 29 जनवरी को तेलंगाना और उत्तर प्रदेश की तीन विधान सभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा की। इसमें कहा गया कि चुनाव की अधिसूचना 11 जनवरी को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 18 जनवरी है। चुनाव निगरानी संस्था ने कहा कि मतदान 29 जनवरी को होंगे और वोटों की गिनती 29 जनवरी को होगी। चुनाव आयोग ने आगे निर्देश दिया कि पांच राज्यों में चुनाव से पहले अक्टूबर 2023 में जारी किए गए कोविड-19 के व्यापक दिशानिर्देशों का पालन किया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Prajatantra: भाई जेल गया तो YS Sharmila ने संभाली थी पार्टी, अब बनेंगी जगन के लिए मुसीबत?

2023 में विधायकों के इस्तीफा देने के बाद तेलंगाना में दो और उत्तर प्रदेश में एक सीट खाली रह गई थी। घनपुर स्टेशन निर्वाचन क्षेत्र से तेलंगाना भारत राष्ट्र समिति के विधायक कादियाम श्रीहरि और हुजूराबाद निर्वाचन क्षेत्र से विधायक पाडी कौशिक रेड्डी ने जीतने के एक सप्ताह से भी कम समय में 9 दिसंबर, 2023 को इस्तीफा दे दिया था। उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. दिनेश धर्मा ने राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद 30 सितंबर, 2023 को इस्तीफा दे दिया। उनका विधानसभा कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़