MP उपचुनाव को लेकर बसपा ने लिया बड़ा फैसला, कहा - नहीं उतरेगा एक भी प्रत्याशी
बसपा ने उपचुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया है। बसपा इस उपचुनाव में अपना एक भी प्रत्याशी नहीं उतारेगी। इस संबंध में बसपा ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है।
भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी सरगर्मियां भी बढ़ती जा रही हैं। वहीं बसपा ने उपचुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया है। बसपा इस उपचुनाव में अपना एक भी प्रत्याशी नहीं उतारेगी। इस संबंध में बसपा ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है।
इसे भी पढ़ें:MP उपचुनाव को लेकर कांग्रेस का मंथन जारी, इन नामों पर चल रही है चर्चा
आपको बता दें कि बसपा प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी ने तय किया है कि वह खंडवा लोकसभा सीट सहित जोबट, रैगांव और पृथ्वीपुर सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी। और न ही बसपा की दल को अपना सर्मथन देगी।
दरअसल प्रदेश की 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की घोषणा कर दी है। 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी और 2 नवंबर को मतगणना होगी।
अन्य न्यूज़