राफेल मुद्दे पर मायावती ने केंद्र को घेरा, कहा- चौकीदार घूम-घूमकर दें रहे सफाई

bsp-supremo-mayawati-attack-on-center-over-rafale-issue
[email protected] । Feb 11 2019 3:35PM

राफेल मामले में बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार-मुक्ति, ईमानदारी, देशहित व राष्ट्रीय सुरक्षा सब कुछ चौकीदार पर न्योछावर।

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने सोमवार को राफेल लड़ाकू विमान सौदे के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला किया। उन्होंने सोमवार को टि्वट कर कहा कि केन्द्र सरकार ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे में भ्रष्टाचार विरोधी प्रावधान को समाप्त कर दिया था। द हिन्दू अंग्रेजी अख़बार का राफेल में आज का नया विस्तृत रहस्योदघाटन फिर भी नो प्राब्लम। बीजेपी व आरएसएस वालों के लिये चौकीदार का महत्त्च है उसकी ईमानदारी का नहीं।

इसे भी पढ़ें: राहुल को राफेल पर मोदी की बात झूठ लगती है और अखबारों की खबरें सच लगती हैं

उन्होंने अपने दूसरे टि्वट में कहा कि भ्रष्टाचार-मुक्ति, ईमानदारी, देशहित व राष्ट्रीय सुरक्षा सब कुछ चौकीदार पर न्योछावर। अब चुनाव के समय चौकीदार सरकारी ख़र्चे पर देश भर में घूम-घूम कर सफाई दे रहें है कि वह बेईमान नहीं हैं बल्कि ईमानदार हैं। देश को सोचना है कि ऐसे चौकीदार का आख़िर क्या किया जाये? 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़